राज्यमंत्री ने प्रभारियों एवं मण्डल अध्यक्ष संग तैयार किया रोडमैप

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

बाराबंकी। सीएलडीएफ के चौयरमैन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जैदपुर और सदर विधानसभा से जुड़े पदाधिकारियों सङ्ग अहम बैठक की। बैठक में सभी मण्डल अध्यक्ष एवं प्रभारी मौजूद रहे। विधानसभा की भौगोलिक,राजनैतिक एवं सामाजिक पहलुओं पर राज्यमंत्री ने बिंदुवार चर्चा की। क्षेत्र के जातिगत समीकरणों पर भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने मोदी-योगी सरकार की योजनाओं की स्थिति, विधानसभा में हुए विकास कार्यों, आवश्यकताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर भी मंथन किया। प्रभारियों को प्रत्येक माह में चार दिन का प्रवास करना जरूरी बताया। मतदाता पुनरीक्षण अभियान 1 नवम्बर से शुरू होने की जानकारी दी।कहा कि समर्थकों के वोट बढ़वाने एवं बोगस वोट कटवाने में ताकत झोंकनी होगी। बहुत थोड़े अंतर से जैदपुर उपचुनाव में मिली हार को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत में बदलने के लिए रणनीति बनाई। उन्होने सदर विधानसभा को जीत कर इतिहास रचने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वाहन किया।कहा कि विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा। भाजपा सरकार की उपलब्धियों के आगे विपक्ष की उपलब्धियां बौनी है। ऐसे में लाभार्थियों से सम्पर्क और संवाद जीत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर जैदपुर प्रभारी रघुनन्दन चौरसिया, सदर प्रभारी रोहित भारती, हरगोविंद सिंह, डॉ हरिनाम सिंह, विजय आनंद बाजपेई, अलका पटेल, संजय अवस्थी, भरत लाल सिंह, प्रवीण सिंह सिसौदिया, विनीत वर्मा, शिवम सिंह, अरुण वर्मा, परशुराम रावत,गुलाब सिंह रावत, अशोक चौहान मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

Don`t copy text!