अमन चैन ख़ुशहाली के लिए की गयी दुआ

: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

देवा, बाराबंकी। दुनिया को अमन भाईचारा और शांति का संदेश देने वाले महान सूफ़ी संत हज़रत सय्यद हाजी वारिस अली शाह के पिता हज़रत सय्यद क़ुर्बान अली शाह दादा मियाँ की नुमाइश ग्राउंड स्थित मज़ार पर उनके सज्जादानशीन हाजी सय्यद उस्मान गनी शाह की ओर से एहतिहासिक चादर पेश की और दुनिया मे अमन चौन ख़ुशहाली के लिए दुआ की गई। इसी के साथ कार्तिक देवॉ मेला के दौरान दादा मियाँ के सालाना उर्स मे होने वाले धार्मिक प्रोग्रम्मो का आग़ाज़ हो गया है। वैसे तो दादामियाँ की याद में लगने वाले एहतिहासिक देवा मेला जिला प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे वर्ष भी करोना के कारण स्थागित कर दिया। वही दादा मियाँ की मज़ार पर सज्जादानाशीन आस्ताना दादा मियाँ हाजी सय्यद उस्मान गनी शाह की ओर से एहतिहासिक चादर पेश होने के साथ ही धार्मिक प्रोग्रामो की शुरुआत हो गई। एहतिहासिक दादा मियाँ की चादर बाद नमाज़ जुमा दरगाह दादा मियाँ के सज्जादानाशीन हाजी सय्यद उस्मान गनी शाह के निवास दरगाह हज़रत सय्यद अली अहमद शाह उर्फ़ कल्लन मियाँ से पूरी अकीदत व एहतेराम के साथ रवाना हुई। चादर मे शामिल अकीदतमंदो ने सर्वप्रथम आस्ताना वारिस अली शाह पर हाज़री दी इसके बाद चादर दरगाह दादा मियाँ पहुँची जहाँ पर एतिहासिक चादर पेश की गई इसके बाद फ़ातिहा खवानी के बाद शिज़रा पढ़ा गया और मुल्क में भाईचारा, शांति क़ायम रहने के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से सय्यद अयान गनी, हफ़िज़ुद्दीन, आलमगीरशाह, अनवरशाह, मुन्नांशाह, सादिक़शाह, सुल्तान खान वारसी, समी वारसी, अख्तर वारसी जियाउददीन वारसी आदि लोग मौजूद थे। एतिहासिक कार्तिक उर्स दादामियॉ के अवसर पर आस्ताना हज़रत सय्यद क़ुर्बान अली शाह दादा मियाँ के सज्जादानशीन हाजी सय्यद उस्मान गनी शाह के निवास स्थित दरगाह सय्यद अली अहमद शाह उर्फ़ कल्लन मियाँ पर 23अक्टूबर को बाद नमाज़ जोहर जलसा मिलाद शरीफ़ और ज़िक्र करबला का आयोजन किया जाएयगा। हाजी सय्यद उस्मान गनी की अध्यछता में होने वाले प्रोग्राम मे स्थानीय और बाहरी मौलाना खि़ताब करेंगे। इसके अलावा शायर नात पाक पेश करेंगे।

: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!