प्रतिबंधित पशु काटने पर एक गिरफ्तार मौके पर खाल व पूछ बरामद

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् मुजतबा खान की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने प्रतिबंधित पशु काटने की सूचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मदारपुर मजरे नरौली में छोटेलाल की बाग में प्रतिबंधित पशु का वध किया जा रहा है।सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने उप निरीक्षक मनोज कुमार,सिपाही अशोक यादव द्वितीय अरुण यादव को मौके पर भेजा।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्राम मदारपुर निवासी तौफीक पुत्र मो0 शब्बीर उर्फ मोलहे को गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से प्रतिबंधित पशु की खाल व पूछ बरामद हुई है।वही इनके अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिये टीमो का गठन कर दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कि तौफीक को 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।

Don`t copy text!