एटा । आज अजय चौधरी आईपीएस अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजीपी) दिल्ली द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के फुटबॉल मैदान पर मैत्री मैच का उद्घाटन किया गया आज दिनांक 13 नवंबर 2021 को अजय चौधरी आईपीएस अपर पुलिस महानिदेशक नई दिल्ली द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज एटा मैदान पर मैत्री फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारी सचिव राजीव यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप दुबे संयुक्त सचिव मनीष दुबे एआरएम संजीव यादव नरेंद्र सिंह यादव एडीओ पंचायत प्रधानाचार्य शिव कुमार द्विवेदी श्री सेवाराम मनोज कुमार कोच व्यायाम शिक्षक रजनीश यादव। मनोज यादव पीटीआई। कोषाध्यक्ष राजीव वर्मा आदि पदाधिकारी तथा खिलाड़ियों द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया मैत्री फुटबॉल मेंच जीआईसी क्लब तथा नवीन स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों द्वारा संघर्षपूर्ण मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला प्रथम हाफ में नवीन स्पोर्ट्स क्लब के सौरभ द्वारा गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई गई दूसरे हाफ में जीआईसी क्लब के अर्जुन एवं विक्की द्वारा एक-एक गोल करके जीआईसी क्लब को विजय प्राप्त कराई मैच में रेफरी की भूमिका मनोज कोच द्वारा निभाई गई लाइनमैन की भूमिका श्री सेवाराम एवं सुभाष चौहान द्वारा निभाई गई
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714