बाल वैज्ञानिकों ने मॉडलो का प्रर्दशन किया: डॉ० डी० बी० सिंह

https://www.smnews24.com/?p=3762&preview=true

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिला स्तरीय विज्ञान एवं भारतीय वैज्ञानिकों पर आधारित दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन जिला विज्ञान क्लब लखनऊ द्वारा किया गया। मेले का उद्घाटन सीमा सुरक्षा बल के डी आई जी श्री प्रताप सिंह चूंडावत द्वारा किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान संबंधी बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक प्रो० (डॉ०) डी० बी० सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है। बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए उचित मार्गदर्शन और सहायता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा जिला विज्ञान क्लब के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी महोदय, जिला विज्ञान क्लब के उपाध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मिल रही है।  मेले में हुई प्रतियोगिताओं में 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें वैज्ञानिक व्याख्यान, वृक्षारोपण, साइंसटून, मेडीटेशन, योगा, कृत्रिम अंग प्रदर्शनी, वैज्ञानिकों से संम्बन्धित पेंटिंग्स, क्यूज, औषधीय पौधों की पहचान, प्रिंटेड चित्र प्रदर्शनी, व्याख्यान प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, स्लोगन, समाचार पत्र की कतरन प्रदर्शनी, मॉडल प्रदर्शनी, वैज्ञानिकों के पोस्टर, वैज्ञानिकों के जीवनी पर व्याख्यान और स्लोगन प्रस्तुत किये गये। 
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड आई  जी श्री उमाशंकर बाजपेई आईपीएस, शालिनी मल्होत्रा, विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आलोक कुमार कृष्णा, डॉ एच ओ गुप्ता, केन्द्रीय औषधी अनुसंधान संस्थान के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ एस के सिंह, किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ चौहान आदि ने मेले का शुभारंभ किया। जिले के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षक और छात्र/बाल वैज्ञानिक मौजूद रहे। मेले में इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में 150 से अधिक प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पालयोबाटनी के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० सी एम नौटियाल, आई ई टी लखनऊ की डॉ अनुपमा वर्मा, डीएसटी के डा सूरज सिंह, डॉ राजेश मिश्रा, डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह, सुभाष चंद्र बोस पी०जी०कालेज के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नीरज कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ० दिनेश कुमार, बछरावां पी० जी० कालेज के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, डी के सक्सेना, रजनीश वैश्य, एम पी यादव, अनूप श्रीवास्तव, हैदर अली, समीरा, माया, गुन्जन, प्रमोद मिश्रा, हिमांशु, राधेश्याम दीक्षित, सुधांशु, गोपाल, विशाल, माया, पूजा, विशाल, गोपाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Don`t copy text!