रौजागांव चीनी मिल में गन्ना लेकर आये किसान की ट्राली के नीचे दबकर हुई मौत

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)शुक्रवार की रात रौजागांव चीनी मिल में गन्ना लेकर आया किसान ट्राली के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिला अस्पताल ले जाते समय गन्ना किसान की मौत हो गई।किसान की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद के ढेमा गनौली थाना दरियाबाद निवासी वासुदेव सिंह अपने गांव के ट्रैक्टर ट्राली मालिक विपिन सिंह के ट्रैक्टर पर गन्ना लादकर गन्ने की तौल कराने ट्रैक्टर चालक शिवानंद सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ढेमा गनौली थाना दरियाबाद के साथ आए थे। गन्ने की ट्राली खड़ी कर कंबल बिछाकर बासुदेव और शिवानंद ट्राली के नीचे सो गए।रात लगभग दो बजे ट्रैक्टर चालक के ट्राली आगे बढ़ाने पर बासुदेव ट्राली के नीचे दब गए।जिनको वहां पर मौजूद किसानों ने ट्राली से के नीचे से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भेजा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से गन्ना किसान बासुदेव को प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया वासुदेव की पत्नी सुभद्रा देवी की तहरीर पर धारा 279 व 304 ए आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने मांग की है कि मिल प्रशासन मृतक किसान के परिवार को पांच लाख का मुआवजा दे तथा मिल अखाड़े की तरफ रैन बसेरा व शौचालय की सुविधा किसानों के लिये तत्काल उपलब्ध कराए।एसडीएम रुदौली बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है किसान चूंकि बाराबंकी जिले का है सारी सुविधाएं उसे वही से मिलेगी।

Don`t copy text!