यूडीआईडी युक्त दिव्यांग एक राष्ट्रीय पहल प्रधानमन्त्री जनकल्याणकारी प्रचार-प्रसार अभियान के अन्तर्गत
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
250 दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड अभियान में किया गया परीक्षण
बाराबंकी । सोमवार को बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश कुमार पटेल के नेतृत्व मे जिला मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कराकर यूडीआईडी कार्ड जारी कराने मे सहयोग किया। मेडिकल बोर्ड मे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉo मनोज कुमार आर्या, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ मिश्रा, दृष्टिरोग विशेषज्ञ डॉo डीoकेo श्रीवास्तव तथा कर्ण एवं मूकबधिर रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक डॉ विनोद कुमार , डॉo मोo आज़म हनफी के साथ नागेश पटेल बाबू फहात किदवाई के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मे परीक्षण किया गया। जिसमे प्रमोद, नासिरअली, पूजा वर्मा, कोमल, राजू आदि सहित 250 दिव्यांगजनों का परीक्षण कराया। संवाद दाता के पूछने पर नागेश कुमार पटेल के द्वारा बताया गया की दिव्यांगजनों को जागरूक करने के लिए ट्रस्ट द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाकर के जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान ट्रस्ट के द्वारा हर पात्र अंतिम व्यक्त तक सरकारी लाभ पहुचाना है। इस मौक़े पर चिकित्सा बोर्ड के समस्त सदस्यों सहित समरसिंह, लालूप्रसाद यादव, प्रदीप कुमार सहित तमाम दिव्यांग व उनके सहयोगी आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts