आस्था सेवा समर्पण का महाकुम्भ हड़ियाकोल में शुरू

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। आस्था सेवा समर्पण का महाकुम्भ श्री राम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में सोमवार से शुरू हो गया। एशिया के प्रसिद्ध अस्पताल रूबी नेल्सन मेमोरियल अस्पताल जालन्धर, पंजाब के डाक्टर जैकब प्रभाकर व उनकी टीम ने आश्रम पर पहुँचकर अपने कार्य को शुरू कर दिया। डाक्टर सालोमन, डाक्टर इमैनुअल पाल ने नेत्र के आये हुए मरीजों की ओपीडी की। मंगलवार को जिला गढ़वा झारखण्ड से आई हुई गौरी कुमारी उम्र 8 वर्ष के आपरेशन से नेत्र शिविर की शुरूआत होगी। झारखण्ड से 40 मरीज आज आश्रम पर पहुँचे व प्रदेश के विभिन्न जनपदों के मरीजों की ओपीडी जाँच कर उन्हें भर्ती किया गया। कल सुबह श्री राम वन कुटीर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष स्वामी रामज्ञान दास जी महाराज आश्रम में स्थापित रोगहरण हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आपरेशन शिविर की शुरूआत करेंगे। स्वामी जी की देखरेख में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि मंगलवार प्रातः 12 बजे पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत की निधि से बने युग मनीषी पण्डित दीन दयाल उपाध्याय रैन बसेरे का लोकार्पण करेंगी। साझी विरासत के संरक्षक पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे स्वामी रामज्ञान दास जी द्वारा किये जा रहे निस्वार्थ सेवा के कार्यों के लिए कौमी एकता अवार्ड से सम्मानित करेंगे और 20 जनवरी को प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजा जय प्रताप सिंह आपरेशन किये हुए मरीजों को दवायें व फल वितरित करेंगे। 24 जनवरी को विश्व विख्यात सुन्दर काण्ड गायक अजय याज्ञनीक जी के द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए पाठ होगा।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!