कायाकल्प योजना में कार्य करने वाले प्रधानों को किया सम्मानित

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के सभागार में एक दिवसीय संगोष्ठी सम्पन्न हुई

देवा, बाराबंकी। मिशन प्रेरणा के तहत कायाकल्प एवं अन्य बिंदुओं पर आधारित शिक्षकों और प्रधानों की एक दिवसीय संगोष्ठी राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के सभागार में सम्पन्न हुई। गोष्ठी में कायाकल्प योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने कहा कि सभी प्रधान स्कूलों को अपना समझ कर विकास कराएं। शिक्षा के विकास में शिक्षकों के साथ प्रधानों का भी प्रमुख रोल है। उन्होने प्रधानों से विद्यालयों के संरक्षक बन कर विकास करने की अपील की। प्रमुख धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षक और प्रधान आपसी समन्वय बना कर विद्यालयों के विकास में कोई कसर न छोड़ें। बीईओ राम नारायण ने कहा कि प्रधानों के सक्रिय सहयोग से ब्लॉक के 145 विद्यालय सभी पैरामीटर को पूर्ण कर चुके हैं। कायाकल्प से हुए विकास से आज प्राथमिक विद्यालय छात्रों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। समारोह में कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पवैयाबाद, पींड, मुरादाबाद सहित कई पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया गया। कस्तूरबा विद्यालय की गाइड छात्रों ने बैंड बाजे और सलामी से अपर निदेशक का स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय सरैयां और अन्य विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पर्यावरण प्रेमी शिक्षक विजय प्रताप ने अतिथियों को पौधा भेंट किया। समारोह में सेवानिवृत्त बीईओ चंद्रभूषण वर्मा, पूर्व प्रमुख इच्छवाकु मौर्य, प्रधान संघ अध्यक्ष रामनाथ यादव , सीडीपीओ विमला शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन अवधेश तिवारी और राजेंद्र त्रिपाठी ने किया। शिक्षक ज्ञानेंद्र वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, सीबी सिंह, मो.इस्माइल, ज्ञान वर्मा, वंदना श्रीवास्तव, नीलम लता, राजेश वर्मा, जीतेन्द्र यादव, किरण मिश्रा, प्रधान ज्योत्स्ना मौर्य, आनंद सिंह, गजेंद्र सिंह, रईस अहमद आदि लोग मौजूद रहे।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!