नदी की सुरक्षित भूमि में अवैध कब्जा हटाने की डीएम से मांग
मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
रामनगर,बाराबंकी। प्रकरण रामनगर तहसील के ग्राम पंचायत बडनपुर का है जहाँ पर नदी की सुरक्षित भूमि पर दबंग भू माफिया सोभा राम आदि भू माफियाओ ने गाटा संख्या 5 व 6 में लगभग नदी की सैकड़ों बीघे भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है तथा नदी की भूमि में ही दर्जनों लोग जिनके पास अपनी खुद की खतौनी होने के बाद भी भू माफिया से उनकी जमीन मुक्त नहीं हो पा रही है जिसकी शिकायत लगातार हर वर्ष ग्रामीणों के द्वारा की जाती है लेकिन भू माफियाओ की पहुँच ऊपर तक होने के नाते उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती तथा उच्च आधिकारियों का भू माफियाओ सीधा सरक्षण दिया जा रहा है तथा उनको हर बार बचाने का प्रयास किया जाता रहा है गौर करने वाली बात यह है कि शीत कालीन सत्र शुरू होते ही नदी का बहाव बहुत ही कम जगह में हो जाता है तथा नदी की बेस कीमती जमीन सब नदी से बहार हो जाती है जिसको इन जैसे भू माफिया अपने दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर लेते हैं तथा यही नहीं हर वर्ष सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व की भी क्षति पहुंचाई जा रही है एक स्थानीय पत्रकार के द्वारा जब ये बात उठाई जाने लगी तब भू माफियाओं के द्वारा उसको जान माल से क्षति पहुचाने की धमकी दी जाने लगी अब देखना है की उत्तर प्रदेश सरकार की एंटी भू माफियाओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश इस प्रकरण में कौन सी कार्यवाही की जाती है।
मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705