एनएचएआई विभाग ने अवैध कट को कराया बन्द
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत छबील चौकी के समीप बनाए गए अवैध कट को आज एनएचएआई विभाग ने आज तत्परता दिखाते हुए अवैध कट को बंद करवाया। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ से बनारस जाने वाले नेशनल हाईवे के छबील चौकी के पास कट काफी समय से चर्चा में रहा है। जिसको आज एनएचएआई विभाग ने कट पर ग्रिल लगाकर बैल्डिंग कर जाम कर दिया गया। ज्ञात हो कि इस अवैध कट से काफी हादसे हो चुके थे। कई लोगो ने इस कट में अपनी जान भी गवाई थी। हादसे के बाद एनएचएआई विभाग ने कट पर मिट्टी डाल छोड़ दिया था। लेकिन आज पूरी तरह से कट को बंद कर दिया गया। रुट प्रभारी आजाद कुमार व प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाकर दुबे की अध्यक्षता में कट को बन्द करवाया गया।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489