यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211
बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में जन विश्वास यात्रा के जरिये विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी। जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर एक अहम बैठक आयोजित हुई। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि यात्रा हर वोटर और हर समाज तक पहुँचेगी। कहा कि विधानसभा चुनाव दस्तक दे चुका है। जन विश्वास यात्रा के जरिये सभी विधानसभा क्षेत्रों में माहौल बनेगा।बताया कि 19 दिसम्बर को अवध क्षेत्र के आम्बेडकर नगर से राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा के रुट चार्ट को अंतिम रूप देते हुए उन्होंने बताया कि आगामी 2 जनवरी को यात्रा हैदरगढ़ में प्रवेश करेगी, हैदरगढ़ चौराहे पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।इसके उपरांत नई सड़क से भिटरिया चौराहा ,टिकैत नगर,बदोसराय,रामनगर,मसौली होते हुए नाका सतरिख पहुँचेगी। जिले में रात्रि विश्राम के उपरांत 3 जनवरी को पटेल चौराहा, देवा होते हुए कुर्सी पहुँचेगी।जहाँ से लखनऊ को रवाना होगी। उन्होंने बताया कि कई जगह स्वागत एवं मसौली और देवा में बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी। जिसे प्रदेश का बड़ा नेता सम्बोधित करेगा। जनपद में भ्रमण के दौरान युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर यात्रा की अगुवाई करेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, घनसुख भंडेरी, जिवराज चौहान, हरगोविंद सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र वर्मा, अभियान प्रमुख हर्षित वर्मा,रोहित भारतीय ,प्रमोद तिवारी,विजय आनंद बाजपेई, रामेश्वरी त्रिवेदी,रचना श्रीवास्तव,मनोज वर्मा,डॉ हरिनाम सिंह सहित सभी मण्डल प्रभारी एवं अध्यक्ष मौजूद रहे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211