18 किसानों ने किया रक्तदान

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत‘ द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 25 लोगो ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा 18 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इसके साथ ही 16 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर में प्रतिभाग करने के लिए जिला महामंत्री हौसिला प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ो किसान बुधवार को रवाना हुए। भाकियू जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा की अगुवाई व रक्तकोष प्रभारी डॉ एस के शुक्ला की देखरेख में बुधवार को जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में जनपद के किसानों, कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में आये 25 किसानों में रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया था जांचोपरांत 18 किसान रक्तदान कर महादानी बने। रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से ओम प्रकाश वर्मा, अमित कुमार, विकास कुमार, उमेश कुमार, निर्मल कुमार, अरविंद कुमार, संदीप कुमार, अरविंद सिंह, अनिल कुमार, केके वर्मा, उदयराज, निखिल,विमल, नितेश कुमार, कुलदीप आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, जिला संरक्षक उत्तम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामहर्ष वर्मा, लायकराम यादव, अनुपम वर्मा,राम सेवक रावत,नौमिलाल, डॉ राम सजीवन वर्मा, राधेलाल, रामानंद वर्मा,रईश अहमद,शांति भूषण सिंह,आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा 16 जनवरी से प्रयागराज में भाकियू के शुरू हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर में जनपद से प्रतिभाग करने के लिए जिला महामंत्री हौसिला प्रसाद की अगुवाई में बुधवार की शाम को सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी ट्रेन द्वारा रवाना हुए।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!