बाहर से आये मुसलमानो को देश से बाहर निकाला जायेगा: विनय कटियार एनआरसी के समर्थन पर बोले पूर्व संसद
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। किसी की भी नगरिकता छीनी नही जा रही है कांग्रेस पार्टी सिर्फ मुसलमानो को एनआरसी का डर दिखा कर देश का माहौल खराब करने का काम कर रही है। ये बात भाजपा नेता राम सजीवन वर्मा के आवास पर एक निजी कार्यक्रम मे पूर्व राज्यसभा संसद विनय कटियार ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि नगरिकता कानून अपने आपमे एक है। नगरिकता कानून नगरिकता देने के लिये है ना की किसी की नगरिकता छिनने के लिये बना है किसी को भी देश से बाहर नही भेजा जायेगा। ये कानून उनके लिये बना है जो मुसलमान बाहर से आकर बसे है उनको देश से बाहर निकाला जायेगा। नगरिकता कानून उनके लिये है जो पाकिस्तान, अफगनिस्तान, बांग्लादेश मे अल्पसख्यक हिन्दू, बौध, ईसाई सिखों पर जुल्म हो रहा है और वहाँ से भाग कर भारत मे आकर शरण लिये हुये है। श्री कटियार ने नगरिकता पर एक सवाल के जवाब मे कहा कि क्या भारत के मुसलमानो को देश से बाहर भेजने के लिये नोटिस भेजा है। ये सब विरोधी पार्टियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। विनय कटियार ने अयोध्या मे राम मन्दिर ट्रस्ट पर बोलते हुये कहा कि जल्द ही ट्रस्ट बनेगा ओर श्री राम जी का भव्य मन्दिर बनेगा श्री राम के भक्तो का सब्र है जो अब पूरा होने जा रहा है। विनय कटियार से घाघरा नदी का नाम बदलने को लेकर कहा की इससे धार्मिक की पहचान होती है। इस अवसर पर भाजपा नेता राम सजीवन वर्मा के आवास पर बीजेपी नेताओ का जामवाड़ा रहा। इस मौके पर हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत, बीजेपी के तेजतर्रार नेता अजीत वर्मा “गुड्डू” हर्षित वर्मा, विश्वनाथ वर्मा, विवेक वर्मा, अरविंद कुमार “डॉक्टर” रंजीत कुमार सिंह, सुधीर वर्मा, अभिषेक सिंह, शशांक कुमार, अमित, अशोक वर्मा, मोहम्मद ताज, मोहम्मद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी