कायाकल्प होने के बावजूद शुलभ शौचालय पर लटक रहा है ताला

https://www.smnews24.com/?p=4047&preview=true

भेलसर(अयोध्या)विकास खंड मवई के ग्राम पंचायत मखदुमपुर पटरंगा मंडी में 1997 में तत्कालीन भाजपा सांसद विनय कटियार ने पटरंगा मंडी के लोगो को सुलभ शौचालय के रूप में बडी सौगात दिया था और उसका निर्माण कराया था लेकिन वो कभी चालू नही हो सका।लगभग 20 वर्ष बाद जर्जर हो चुके सुलभ शौचालय को मखदुमपुर के ग्राम प्रधान ने कायाकल्प योजना के तहत लाखों रुपये खर्च कर फिर से सही कराया।लेकिन पटरंगा मंडी के लोगो का दुर्भाग्य ही है कि यह सुलभ शौचालय सिर्फ उद्धघाटन तक ही सीमित रह गया।आज भी इसमें ताला लगा हुआ है।जबकि बगल में ही राम जानकी इंटर कॉलेज व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक भी है।जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है।लोगो को शौच जाने के लिए दिक्कत होती है और लोग खुले में शौच जाने को मजबूर होते है।ग्रामीणों का कहना है कि जब ताला ही बंद करना था तो सरकार के धन का दुरुपयोग क्यो हुआ।यही स्थिति रही तो कुछ दिन बाद फिर यही सुलभ शौचालय खंडहर में तब्दील हो जाएगा और फिर किसी योजना के तहत कायाकल्प के नाम पर बंदरबांट होगा।

Don`t copy text!