हक़ के लिए जियो नाहक़ के ख़िलाफ़ आवाज़ बलंद करो,नतीजे की फिक़्र न करो,नतीजा देना ख़ुदा का काम है -मौ.इब्ने आब्बास

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी । हक़ के लिए जियो नाहक़ के ख़िलाफ़ आवाज़ बलंद करो,नतीजे की फिक़्र न करो,नतीजा देना ख़ुदा का काम है । यह बात मस्जिद इमामिया में जुमे के ख़ुतबे के दौरान आली जनाब मौलाना इब्ने अब्बास ने कही ।उन्होंने यह भी कहा कि हर हक़ पसन्द इंसान का फ़रीज़ा.है कि जो जिस लायक है ज़बान से ,कलम से, रक़म से जैसे भी हो सके जुल्म के ख़िलाफ अपनी ज़िम्मेदारी निभाए ।नतीजा देना अल्लाह का काम है।ख़ुमैनी, ख़ामेनई, सीस्तानी, निम्र, बहजत ,मुहंदिस व सुलेमानी को अपना आइडियल बनाने के लिए जरूरी है कि पहले अपना व अपने घर का किरदार व माहौल सही करें ।मौत बरहक़ है एक दिन आनी है।उससे पहले हमें चाहिए कि हम अपनी तैयारी कर लें। आखिर में करबला के बहत्तर शहीदों के बारे में गौरो फ़िक्र करने की बात कहते हुए हम सब को उनके बताए रास्ते पर चलने की दुआ मांगी।सबने आमीन कहा।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!