दरियाबाद का चौमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता: गोप
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456
दर्जनों गांवो का पूर्व मंत्री ने किया तूफानी दौरा
बाराबंकी। आने वाली 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में हमारा सहयोग कर दो दस मार्च के बाद यह आपका भाई और बेटा आपकी बेहतर सेवा के लिए रात बारह बजे भी हाजिर रहेगा। उक्त बात विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के ग्राम औलिया लालपुर, तुरकानी, सदेंवा, बिरौली, केवलापुर सहित विभिन्न गांवो में पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने तूफानी दौरा करते हुए घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जिताने में सहयोग करने के लिए ग्रामीणों से अपील की। श्री गोप ने आगे कहा कि रही विकास की बात समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही विकास का पहिया अपने आप घूमने लगता है पूरे दरियाबाद का चौमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता है कोई भी काम अधूरा नही बचेगा। इस मौके पर मौजूद ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा, संतोष वर्मा, डा. अलीम, विनोद यादव, इंतखाब आलम नोमानी, नसीम खान, बीके सिंह, अमरेंद्र सिंह बबलू, अदनान मियां प्रधान, विपिन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456