आर्थिक तंगी के चलते पत्नी बच्चो को मौत घाट उतर चालक ने की खुदखुशी,चारो की मौत, इलाके मे सूचना से फैली सनसनी
जैनुल आबेदीन संवाददाता थाना क्षेत्र गुडंबा लखनऊ
लखनऊ के थाना गुडंबा क्षेत्र के कल्याणपुर शिवानी विहार में एक पिता ने पत्नी और एक बेटा व एक बेटी को मौत के घाट उतार कर खुद भी पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडे पुलिस अधिकारियों के साथ के साथ पहुंचकर सुसाइड हत्या की की वजह जानने में जुट गए है|लखनऊ के थाना गुडंबा के अंतर्गत एक कलयुगी पिता ने अपने बेटे बेटी व अपनी पत्नी को मुँह दबाकर को उतारा मौत के घाट और फिर खुद पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया बिहार पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रही है पुलिस ने बताया कि पिंटू गुप्ता नाम का 32 साल व्यक्ति मूलभूत वाराणसी का का रहने वाला है इसने पहले अपने पत्नी बेटा बेटी को मुंह दबाकर मारा है उसके बाद समय लिया है और खुद को पंखे से लटककर अपनी जान दे दी|फिलहाल मौके पर पहुंच कर पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडे ने पूरी घटना की जांच की और साथ ही बताया कि पूरे घर की फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी दो तीन चीज हम लोग को देखी है उस पर जांच की जाएगी उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि क्यों हत्या की गई बेटा और बेटी और पत्नी की और खुद क्यों सोसाइट किया इसने सेट किया गया|वहीं मृतक की मां का कहना है कि मेरा लड़का गाड़ी चलाता था और कोई भी घर में ऐसा विवाद नहीं था ना कोई झगड़ा था जिससे यह घटना हो सके मुझे गाड़ी वाले ने सूचना दी कि मेरा बेटा घर का गेट नहीं खोला है जब मैं यहां पर आई तब यह देखा|वही मौके पर पहुचे सुजीत पांडे पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पिंटू गुप्ता नाम का व्यक्ति है 32 साल उम्र है मेन वाराणसी का रहने वाला है इसलिए अपने पत्नी बेटा बेटी को मुंह दबाकर मार दिया फिर खुद पंखे से लटककर जान दे दी फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है उसके बाद ही कहना स्पष्ट होगा कि या घटना क्यों की गई|मृतक बेटे की मां( मैं लड़का गाड़ी चलाता था कल रात को मैं घर पर थी मैंने कहा खाना मैं घर पर जाकर खाऊंगी जब मैं घर चली गई उसके बाद सुबह मुझे सूचना मिली मेरे घर के बगल कि महिला ने बताया कि पिंटू भैया दरवाजा नहीं खोल रहे हैं तब मुझे पता चला यह घटना हो गई है।वही मौके पर मौजूद मृतक के कमरे के ऊपर रहने वाले किराएदार ने बताया कि मृतक पिंटू मकान मालिक की गाड़ी चलाता था साथ ही बताया कि सुबह वह मृतक के घर उनके बच्चे को स्कूल ले जाने के लिए आए थे और दरवाजा खटखटा रहे थे काफी देर खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो उन्होंने मृतक के फोन पर फोन किया मृतक का फोन भी स्विच ऑफ बता रहा था जिसके बाद उन्होंने सभी किराएदार आवाज सुनकर जब नीचे आए तो पूछने लगे तो उसके बाद दरवाजे को दवा का देखा गया तो अंदर मृतक लटका हुआ नजर आया वही किराएदार ने बताया मृतक बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे और वही उन्होंने बताया कि उन्होंने दो बैटरी रिक्शे निकलवाए हुए थे और खुद चलाते थे साथ ही किराए पर भी वह चलाते थे वही पत्नी के बारे में बताएं की पत्नी मकान मालिक के घर पे खाना बनाया करती थी वहीं कुछ विवाद के बारे में पूछे जाने पर किराएदार ने बताया कि ऐसा कोई भी बात नहीं है ना ही कोई जानकारी है वही साथ ही बताया कि कल उनके माता-पिता शाम को आए थे और खाना पीना भी खा कर गए थे और उसके बाद रात में उनकी बेटी ने मुझसे कहा कि अंकल दरवाजा बंद कर दीजिए अब कोई आने वाला नहीं है वहीं किराएदार ने बताया कि उन्होंने यह कृत जो बैंक से लोन लेकर ई रिक्शा लिया था उसके कर्जे के चलते परेशानी के चलते भी यह घटना को अंजाम दिया होगाजैनुल आबेदीन संवाददाता थाना क्षेत्र गुडंबा लखनऊ