अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। सफ़दरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसा के निकट काली माता मंदिर के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक अपने गांव अतरौली से बांसा बारात जा रहे थे रास्ता भटकने के बाद परसा गांव पहुंच गये थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार की देर शाम जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अतरौली कोला निवासी 30 वर्षीय रिंकू चौहान पुत्र पुनवासी अपने भतीजे 16 वर्षीय अजय कुमार चौहान पुत्र कमलेश के साथ सुपर स्पेलेन्डर बाईक नम्बर यूपी 32 सीएस 7911 से मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा बारात में जा रहे थे। कस्बा सफ़दरगंज में रास्ता भटक जाने के बाद दोनों चाचा भतीजे बदोसराय मार्ग से ग्राम परसा पहुँच गये। इसी बीच बाईक एक सांड से टकरा गयी असुंतलित बाईक को संभालते इससे पहले गुजर रही एक अज्ञात लग्जरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही चाचा भतीजे की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

 

Don`t copy text!