केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम मुंजापुर पहुंचे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम मुंजापुर पहुंचे। उन्होंने सन्त कबीर अध्यात्म संस्थान विशालनगर (मुंजापुर) में सन्त विशालदेव की पुण्यतिथि पर आयोजित सत्संग एव भंडारे में भाग लिया। श्री खान ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। तथा संस्थान में सन्त विशालदेव व प्रेम साहेब के दर्शन किये तथा सन्त निष्ठा साहब से आशीर्वाद लिया।

सन्त कबीर अध्यात्म संस्थान मुजापुर पहुंचे राज्यपाल मो0 आरिफ खान का स्वागत करते हुए पूज्यनीय गुरु निष्ठा साहेब ने तिलक चन्दन एव गुलदस्ता भेंट किया । पुलिस लाइंस से जवानों ने गार्ड आफ आनर की सलामी दी गई। विशाल साहेब एवं प्रेम साहेब की समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पा अर्पित किया। आश्रम का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर श्री खान जी ने कहा कि भारतीय परंपरा को पुरी दुनिया में इसकी उपमा दी गई है और तुलना की गई है एक ऐसे वृक्ष से जिसके अन्दर विष भरा है।यह भल्ले जहरीला पेड़ है लेकिन इसमें दो फल ऐसे लगते है जो अमृत से लबालब भरे है।दो जीवनदाई है। जिसमें एक सतगुरुओं का वचन कव्य अमृत दूसरा ऐसा अवसर मिलना सन्त जनों के चरणों में आकर आदमी बैठा सके। संसार में यही दो चीजें है। जिनमें अमृत से भरपूर है और हमारे लिए सुखदायक, फलदायक और सन्तोषजानक है इससे हमेशा खुशी मिलेगी।
राज्यपाल ने कहा कि हमारी भारतीय परंपरा में कहा गया है कि धर्म किसे कहते है पूजा पाठ, नमाज पढ़ने से नही यह तो उसका छोटा सा हिस्सा है धर्म क्या है इसका मतलब तो गांव में रहने वाले पढ़े-लिखे नही लोग भी समझते है। परन्तु इन लोगों के पास सदाचरण और सद्कर्म वाली हमारी परंपरा बताती है।आप किसी के बेटा है या बेटी है इसमें बेटा धर्म है पुत्री धर्म है। गांव के प्रधान है तो आप सार्वजनिक धर्म है। यादि बेटे शिक्षा पर पिता ध्यान नही दे रहा है तो वह धर्म का उलंघन‌ है।
पूज्यनीय गुरु देव साहेब निष्ठा साहेब ने कहा कि अशांत चित से बेचैनी में रहने वाले लोगों को सत्संग एवं भजन प्रवचन की याद तो करते है। लेकिन शारीरीक तमाम विवस्ता के कारण पहुंच नही पाते है। ऐसे लोग सन्तों के बताये रास्तों पर चल कर अच्छा मार्ग को चुन सकते है।

कार्यक्रम के दौरान अच्छे कार्य करने वाले लोगों संत निष्ठा साहेब सेवा ट्रस्ट के द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों देकर सम्मानित किया गया। रामवन कुटी के सेवादार मनीष मल्होत्रा ने राज्यपाल को जीवनीदाता वारिस पाक, सफर नामा वारिस पाक, पैगम्बर मोहम्मद की वाणी पुस्तके भेंट की।
इस मौके पर सन्त तत्पर साहेब,अमर साहेब, प्रेम दास महाराज, डाक्टर एल के सैनी, वैभव चतुर्वेदी, डाक्टर कृष्ण नन्द सिंह, वासूदेव वर्मा,बिजय बहादुर वर्मा प्रधान,ब्रदी उपाध्याय, सन्तोष कुमार वर्मा, आज्ञा राम यादव,राम कुशल तिवारी, नागेश कुमार वर्मा, संत शेखर,इन्देश वर्मा,सफरुल खान, मोहम्मद आलम, मृत्युंजय वर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, उम्मेद सिंह सहित संस्थान के अध्यक्ष आलोक दास, निष्ठा साहेब, कृपा साहेब,अमर साहेब, डॉ विक्रम सिंह, प्रधान बिजय बहादुर वर्मा, अरुण सिंह यादव के अलावा सुरक्षा व्यवस्था में न्यायिक उप जिला अधिकारी फतेपुर राम आसरे वर्मा, क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे, मसौली थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अब्दुल रहमान खान, शशिकांत सिंह साथ पुलिस बल मुस्तैद थे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!