बच्चीयों के साथ साथ महिलाओ की इज़्जत के लाले पड़े थे लेकिन अब 70 साल की बुजुर्ग महिलाए भी नही रही सुरक्षित !
70 साल की बुजुर्ग महिला केसा थ रात भर किया बलात्कार
शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मामला थाना मिर्जापुर की धनता देवी पत्नी स्वा०रामाआसरे निवासी गउटिया बनगांव की रहने वाली है और रात मे बुजुर्ग होने के नाते मकान की धोड़ी दुरी पर अपने खेत मे रह ती थी और किसी किसी समय अपने घर पर आकर फिर खेत को चली जाती थी और पोता अनिल घरेलू काम निपटाता था बीते दिन शामको गांव का रजनेश पुत्र रामनाथ नशे की हालत मे गांव मे लोगो से झगड़ा करके अपने खेत जो कि धनता देवी के खेत से धोड़ी दुरी पर है वहां जाकर लेट गया लेकिन रात मे रजनेश बुजुर्ग धनता देवी के पास आया और बुजुर्ग धनता देवी को उठाकर ले गया और साथ मे बोरा भी ले गया जिसपर धनता देवी लेटी थी और रजनेश ने अपने खेत पर लेजाकर 70 साल की धनता देवी के साथ रात भर बे रहमी के साथ किया बलात्कार जब धनता देवी बे होश हो गई और खुन बहने लगा तो रजनेश उसे बे होशी कि हालत मे छोड़कर अपने घर आ गया सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए गए और धनता देवी को नग्न अवस्था मे लहुलोहान देखा जिस्से गांव वाले घबरा गए और रजनेश के खेत मे होने से गांव वालो का माथा ठनका जिस्से गांव वालो ने धनता देवी के परिजनो को बताया तो धनता देवी का पोता अनिल ने जाकर रजनेश के घर देखा तो रजनेश अपना कच्छा खुन मे सना हुआ नल पर धो रहा था जिसपर पोते अनिल ने शोर मचाया और 112 पुलिस को सुचना दी जिसपर पुलिस मौके पर आई और उसने मिर्जापुर थाने को सुचना दी मौके पर आई पुलिस ने रजनेश को धर दबोचा और धनता देवी को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया जहां पर डाक्टरो व पोते अनिल के अनूसार धनतादेवी के तीन टाके आए और स्तीथी अभी भी नाज़ूक बनी हुई है योगी सरकार मे अब महिलाऔ के साथ साथ बुजुर्ग भी नही रही सुरक्षित