उठी मांग तारो के नीचे नेट लगाई जाए, उसके बाद लाइन चालू की जाए विद्युत विभाग की लचर कार्यषैली, ग्रामीणों में आक्रोष
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
जहाँगीराबाद बाराबंकी। विद्युत विभाग की लचर कार्यशैली के चलते बीती बुधवार की रात हल्की हवाओं के चलते हाइटेंसन तार टूटकर जमीन पर आ गिरा जिससे गंभीर हादसा होते होते बच गया। तार गिरने की सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। गुस्साए लोगों ने बताया कि ऐसा मामला पहली बार नही हुआ है बावजूद इसके गांव के बीचों बीच गुजरी 11हजार विद्युत लाइन में जनमानस के बचाव के कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं। ग्रामीणों ने एक सुर में मांग की कि पहले तारो के नीचे बचाव के लिए नेट लगाई जाए उसके बाद लाइन चालू की जाए। बताते चलें कि जहांगीराबाद इलाके को विद्युत उपकेंद्र चंदौली द्वारा विजली सप्लाई की जाती है।बुधवार की शाम आयी हवा के हल्के झोंको से चचेरुवा पंचायत के बहादुरपुर गांव में गांव के बीचों बीच गुजरी 11 हजार केवी लाइन का एक तार टूटकर नीचे गिर गया।हालांकि ग्रामीणों के आवागमन के बीच कोई हादसा नही हुआ।लेकिन तार गिरने की वजह से पूरा गांव अंधेरे में समा गया।
विद्युत कर्मियों को उल्टे पांव लौटाया
तार गिरने की सूचना आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा विजली विभाग को दी गयी।जिसपर गांव की विद्युत सप्लाई बन्द कर विद्युत कर्मी गांव पहुंचे तो मौके पर पहले से जमा ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।ग्रामीणों ने तार विद्युत कर्मियों को तार नही जोड़ने दिया।उनका कहना था कि गाँव की आबादी के बीचों बीच 11 हजार लाइन गुजरी है लेकिन मानव रक्षा के लिए विभाग की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं।ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि लाइन तभी चालू होगी जब तारो के नीचे नेट लगाई जाएगी।गांव वालों का आक्रोश देखकर विद्युत कर्मियों को वापस लौटना पड़ा। ये कोई पहला मामला नही है।अभी कुछ 10 दिन पूर्व इसी तरह रात में 11 हजार विजली तार टूटकर नीचे गिर गया था।उस समय गांव का बुजुर्ग व्यक्ति राम सागर अपने घर के बाहर पेड़ के नीचे सो रहा था। शुक्र ये था कि तार टूटकर पेड़ पर लटक गया वरना जनहानि हो जाती।इस मामले को लेकर तब भी ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जेई को अवगत कराते हुए नेट लगवाने की मांग की थी।तब भी ग्रामीणों को आश्वस्त कर लाइन चालू करा दी गयी थी लेकिन नेट नही बंधवाया गया।
गर्मी में ग्रामीणों का बुरा हाल
दो दिन से सुलगती गर्मी का दंश झेल रहे ग्रामीणों की समस्या पर क्षेत्रीय जेई ने बताया कि मामला जानकारी में है शुक्रवार को नेट लगवाकर लाइन चालू करा दी जाएगी।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489