जिला विद्यालय निरीक्षक की वादाखिलाफी के विरोध में क्रमिक अनशन 10 फरवरी से

करण कुमार शर्मा जिला ब्यूरो चीफ लखनऊ

लखनऊ जनपद के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान 1 फरवरी को सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक की वादाखिलाफी के विरोध में जिला संगठन चरणबद्ध संघर्ष करेगा।यह निर्णय आज जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0के0 त्रिवेदी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय उदयाचल में संपन्न जनपदीय पदाधिकारियों की आपात बैठक में लिया गया। यदि 8 फरवरी वेतन भगुतान सुनिश्चित नहीं किया जाता है तो संघर्ष के दूसरे चरण में दिनांक 10 फरवरी 2020 से जिला संगठन के पदाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रातः 10 बजे से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
संगठन के प्रदेशीय मंत्री डॉ0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं जिला मंत्री अरुण कुमार अवस्थी ने बताया की जनपद लखनऊ के लगभग 3400 शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध किए जाने के विरोध में दिनांक 30 जनवरी, 2020 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय धरना/प्रदर्शन के अवसर पर जि0वि0 निरीक्षक डा0 सिंह ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान 1 फरवरी को कराए जाने का आश्वासन दिया था।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन बिल लेखा कार्यालय में जांच के नाम पर वेतन बिल ट्रेज़री में नहीं जमा किए जा रहे है। जिससे जनपद के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है और हमें संघर्ष के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
शिक्षक नेताओं ने यह भी बताया कि कल दिनांक 6 फरवरी को जिला संगठन के पदाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर संघर्ष कार्यक्रम की जानकारी देंगे और वेतन भुगतान की मांग करेंगे।

करण कुमार शर्मा जिला ब्यूरो चीफ लखनऊ

Don`t copy text!