नगर में मेडिकल एसोसिएशन की ओर से निकाली तिरंगा यात्रा।
एसएम न्युज24 टाइम्स जिला ब्यूरो चीफ, बदायूं 9719216984
सहसवान , (बदायूं) –सहसवान मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली को एसडीएम महिपाल सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मोहल्ला काजी, ईदगाह, पठान टोला, मुख्य बाजार, नवादा, शहवाजपुर होते हुए शिफा मेडिकल सेंटर पर जाकर समाप्त हो गई। इसके अलावा नगर में विभिन्न संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल लोगों ने सभी से अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की। रैली में डॉ० मुजीबुर्रहमान, डॉ० हशमत अली, डॉ० गुफरान, डॉ० अरशद अली, डॉ० हैकल नकवी, डॉ० मुनीर अख्तर, डॉ० सैयद अब्दुल रशीद, डॉ० इरशद अली, मनीष माहेश्वरी, विनोद शर्मा, तुफैल अहमद, फरीद खान, आशीष माहेश्वरी, आलोक माहेश्वरी आदि शामिल रहे।
एसएम न्युज24 टाइम्स जिला ब्यूरो चीफ, बदायूं 9719216984