न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस बाबू ओ.एन. शुक्ला स्मारक विद्यालय में साढ़े चार लाख रूपए गबन का मामला

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। बाबू ओ.एन. शुक्ला स्मारक विद्यालय के शिक्षक और लिपिक पर साढ़े चार लाख रुपये के गबन का आरोप है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं संबंधित प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि बाबू ओ.एन. शुक्ला स्मारक विद्यालय, बंकी, बाराबंकी के प्रबंधक श्याम किशोर शुक्ला ने विद्यालय में कार्यरत दो कर्मचारियों के विरूद्ध धारा 156 (3) के अर्न्तगत नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थना पत्र में विद्यालय प्रबंधक श्याम किशोर शुक्ला ने बताया कि कस्बा बंकी में संचालित बाबू ओ‐एन‐ शुक्ला स्मारक विद्यालय में राकेश कुमार दूबे निवासी मकान नं 4/344 आवास विकास कालोनी, थाना नगर कोतवाली और महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कछवाई पोस्ट पिलख्तर जनपद फिरोजाबाद हाल पता मकान नं 4/344 आवास विकास कालोनी, थाना नगर कोतवाली शिक्षक व लिपिक का कार्यभार संभालते थे। कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे जिस कारण उनका विद्यालय में आना जाना कम होता था। उन्होंने विद्यालय के बच्चों की फीस और अध्यापकों के मानदेय का हिसाब रखने की जिम्मेदारी राकेश कुमार दूबे और महेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपी थी। कुछ समय बाद पता चला कि विद्यालय में कार्यरत कई अध्यापकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा। इस सिलसिले में जब संबंधित व्यक्तियों से बात की गई और विद्यालय का हिसाब मांगा गया तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और विद्यालय की देख रेख करने में असमर्थता जतायी। इसके बाद जब विद्यालय प्रबंधक ने विद्यालय का हिसाब किताब देखा तो उसमें साढ़े चार लाख रुपये का गबन पाया गया। जिसकी तहरीर दर्ज कराने के लिए विद्यालय प्रबंधक श्याम किशोर शुक्ला ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विद्यालय में कार्यरत दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध धारा 156 (3) के अर्न्तगत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं नगर कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर गबन की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!