विधानसभा चुनाव में सलमानी समाज की होगी आमद: वैस सलमानी
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
बाराबंकी। ऑल इंडिया जमात ए सलमानी के द्वारा एक सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष मो. हफीज सलमानी जी की अध्यक्षता में ग्राम सिठूमऊ विधानसभा सभा हैदरगढ़ जिला बाराबंकी में आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकील सलमानी जी ने किया। आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में ऑल इंडिया जमात ए सलमानी भी तैयारियों में जुट गई है। बाराबंकी संगठन के नेताओं के द्वारा लगातार जिले में दौरे किया जा रहा है और नए सदस्यों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठनमंत्री मो. वैस सलमानी जी ने ग्राम सिठूमऊ विधानसभा हैदरगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा। साथ ही कहा कि बिना राजनीतिक ताकत के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। हम सभी लोग एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 में ऑल इंडिया जमात ए सलमानी भी अपना प्रत्याशी उतारेगी और सलमानी समाज के लोग अपनी भागीदारी निभाने के लिए तैयार रहें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे जिला प्रभारी मो. शकील सलमानी जी ने इस खास अवसर पर कहा कि समाज के लोगों को राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। राजनीतिक भागीदारी से ही समाज की दिशा दशा में परिवर्तन संभव है। सलमानी समाज ने लगभग सभी राजनीतिक दलों को वोट देकर सत्ता में बैठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके बावजूद यह समाज अपना सही हक नही पा सका। आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 में ऑल इंडिया जमात ए सलमानी अपना प्रत्याशी उतर कर सभी राजनीतिक दलों को सबक सीखने का काम करेगा। हैदरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मो. सईद उर्फ राजू सलमानी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारा समाज राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है। सभी दल समाज का वोट लेकर समाज को ठगने का काम करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जो दल राजनीति मे हिस्सेदारी देगा समाज उसके साथ रहेगा। समाज को शैक्षणिक राजनीति में हिससेदारी के लिए शिक्षा के प्रति अपने बच्चो को जागरूक करना बहुत जरूरी है। इस मौके पर मोहम्मद इस्लाम सलमानी, मुख्तार अहमद, शफीक, जमशेद, रज्जन, इसरार अहमद, मोहम्मद आमीन, आफताब, असलम, रियाज, दिलावर, सिराज, आजाद, साहिल सलमानी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270