कृषको और उद्यमियों की आर्थिक मदद करेगा खाद्य उद्योग मेला

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, बाराबंकी के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को डी.आर.डी.ए. के गांधी सभागार में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में सूक्ष्म उद्योगों के विकास हेतु केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कृषको और उद्यमियों को उनकी आर्थिक स्थिति सुधार लाने के लिए खाद्य उद्योग मेला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान, अयोध्या मंडल गीता त्रिवेदी भी उपस्थित रहीं। सरकार की मंशा खेती किसानी में उत्पादन का प्रसंस्करण उद्योग से जोड़कर बैंकों से लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जनपद को इस वित्तीय वर्ष में 232 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष अभी तक 48 इच्छुक उद्यमियों ने अपना पंजीकरण भारत सरकार के पोर्टल पर कराए हैं, जो निर्धारित लक्ष्य काफी कम है। अब तक आवेदित किए गए प्रकरणों में बैंकों द्वारा 07 उद्यमियों के लोन को स्वीकृत किया गया है। बैंक स्तर पर आज भी 06 प्रकरण विचाराधीन है। एलडीएम श्री विवेक कुमार ने बैठक में आश्वस्त किया कि बैंक स्तर पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र ही निस्तारित करते हुए संबंधित के लोन सैंक्शन हो जाएंगे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!