घर में सो रही युवती को जबरन उठा ले गया युवक किया दुष्कर्म ।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। घर में सो रही युवती को एक युवक जबरन उठा ले गया और पास में स्थित एक मदरसे में ले जाकर दुष्कर्म किया। सुबह इमाम पहुंचे तो युवती बेहोशी की हालत में मिली। घर पर होश आने पर युवती ने स्वजन को जानकारी दी। पीड़िता के भाई ने एक युवक को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि एक जनवरी की रात वह अपने खेत पर फसल में पानी लगाने गया था। उसका घर खुला हुआ है। उसकी पत्नी और बहन घर में सो रही थी। रात में करीब 11 बजे गांव का ही एक युवक घर में घुस आया और उसकी बहन को उठाकर नजदीक स्थित एक मदरसे में ले गया। आरोपित ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। दो जनवरी की सुबह करीब पांच बजे इमाम मदरसे में पहुंचे तो युवती वहां बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। इमाम को देखकर आरोपित वहां से फरार हो गया। इमाम की सूचना पर युवती की भाभी वहां पहुंची और उसे घर ले आई। होश में आने पर युवती ने अपने स्वजन को घटना के बारे में जानकारी दी। युवती के भाई ने आरोपित के पिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने एक दो दिन का समय मांगा। युवती के भाई का कहना है कि अब वह शादी से इंकार कर रहा है। बुधवार को पीड़िता के भाई ने युवक के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह का कहना था कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984