पवन गौतम ने हमेशा कार्यकर्ताओं का किया सम्मान: अजय बसपा नेता पवन गौतम के निधन पर आयोजित हुई शोकसभा

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी के अयोध्या मंडल कोआडिनेटर एवं मिल्कीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पवन गौतम के निधन पर जिला कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति की तथागत बुद्ध भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर अयोध्या मंडल के जोन इंचार्ज अजय गौतम मौजूद रहे। श्री गौतम ने कहा कि स्व पवन गौतम पार्टी के निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ता थे। उन्होंने बसपा में विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की नींव को मजबूत करने का काम किया। उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है। हम लोगों को उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर पार्टी और देश के विकास लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि पवन गौतम संगठन में कई अहम पदों पर काम कर चुके थें। उनके पास संगठन को चलाने का काफी अनुभव था। जिस अनुभव का बसपा को काफी लाभ मिला। वह संगठन में अहम पदों पर रहते हुए कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने के हमेशा पक्षधर रहे। उन्होंने दलितों, शोषितों, अल्पसंख्यकों और सर्वसमाज के मुद्दों पर मजबूती के साथ काम किया। यही वजह रही बसपा सुप्रीमों मायावती ने उन्हें कोआडिनेटर ही नहीं बल्कि मिल्कीपुर विधानसभा का प्रत्याशी भी बनाया। इस मौके पर वरिष्ठ बसपा नेता विजय कुमार, जिलाध्यक्ष प्रमोद गौतम, डॉ माधव सिंह पटेल, पीपी गौतम, नौमी लाल, सभासद अनूप गौतम, मोहित सैनी, तुलसी प्रसाद राजदान, प्रदीप गौतम, विक्रम गौतम, बीएल गौतम, विजय अंबेडकर, हरिराम गौतम, हरि नाम गौतम, राजकुमार, अमर सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!