कोतवाली नगर पुलिस द्वारा,मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार, (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़)

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम अवैध मारफीन (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करो ड़ रुपये) व एक अदद वाहन बरामद-

जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.02.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर 02 शातिर मादक पदार्थ तस्कर 1. मदनपाल सिंह पुत्र हरीचरण निवासी लाखौरी थाना नखासा जनपद सम्भल 2. राबिल पुत्र आबिद हुसैन निवासी अकुन्दी सराय थाना नखासा जनपद सम्भल को भाजपा कार्यालय के आगे नारे के पुरवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम अवैध मारफीन (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये) व एक अदद अल्टो कार बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 210/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण, मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रुप से धनोपार्जन करते है। अभियुक्तगण द्वारा भागे हुए साथी के बारे में बताया गया कि जनपद बाराबंकी शहर के तुफैल नाम के एक साथी के साथ मिलकर मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त तुफैल की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!