थाना कोतवाली परिसर में डीजल छिड़ककर आत्महत्या करने वाले श्रीपाल ड्राइवर ने दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों ने पुलिसे की बढ़ाई चौकसी
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। पुलिस उत्पीड़न के शिकार ड्राइवर युवक द्वारा 6 फरवरी को थाना कोतवाली परिसर में डीजल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले ड्राइवर युवक ने 14 दिन बाद दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में तड़के सुबह अंतिम सांस ली इससे पूर्व गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर युवक को 3 मेडिकल कॉलेजों में उपचार किया गया परंतु लाभ नहीं पहुंचा बरेली के ईशान हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा पीड़ित युवक की हालत में सुधार ना होने पर हाथ खड़े कर लिए परिजनों को किसी बड़े हायर हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी जिस पर परिजन पीड़ित एंबुलेंस के माध्यम से बीती रात दिल्ली ले गए जहां सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद उपचार चल रहा था ड्राइवर युवक की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ड्राइवर युवक अपने पीछे पत्नी व 4 बालिकाओं को रोता बिलखते छोड़ गया है पत्नी जहां दहाड़े मार-मार कर रो रही है वही वृद्ध नेत्रहीन पिता सुबक सुबक कर रो रहा है I
गौरतलब है थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केसों की मडिया निवासी शिवराज के पुत्र श्रीपाल ड्राइवर ने थाना कोतवाली पुलिस द्वारा न्याय ना दिलाई जाने बल्कि परिजनों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार बुलाकर उत्पीड़न करने तथा धन उगाई से परेशान श्रीपाल ड्राइवर 35 वर्ष ने 6 फरवरी को पुलिस द्वारा मोबाइल के माध्यम से बुलाए जाने के उपरांत मारपीट एवं उत्पीड़न किया जिससे क्षुब्ध होकर श्रीपाल ड्राइवर ने थाना कोतवाली परिसर में अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली आग लगते ही श्रीपाल ड्राइवर धू धू करके जलने लगा जब श्रीपाल ड्राइवर धू धू करके जल रहा था थाना कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे जैसे तैसे एक उपनिरीक्षक ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से श्रीपाल के उपर कंबल डालकर आग बुझाते हुए तत्काल सीएचसी सहसवान पहुंचाया तब तक श्रीपाल 70% से अधिक जलकर घायल हो चुका था सीएचसी के चिकित्सक ने श्रीपाल ड्राइवर की हालत नाजुक देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रेफर कर दिया श्रीपाल ड्राइवर की हालत गिरती देख राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भी परिजनों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी परिजन श्रीपाल ड्राइवर को 7 फरवरी को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां श्रीपाल ड्राइवर के मजिस्ट्रेट द्वारा बयान रिकॉर्ड किए गए बयान में श्रीपाल ड्राइवर ने थाना कोतवाली पुलिस पर उत्पीड़न करने बाद धन उगाही करने के खुलेआम आरोप लगाए राजकीय मेडिकल कॉलेज सैफई के चिकित्सकों द्वारा भी श्रीपाल ड्राइवर की गिरती हालत को देखकर किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी परिजन 7 तारीख को ही रात में 4:00 बजे के लगभग बरेली ईशान हॉस्पिटल के लिए एंबुलेंस के द्वारा रवाना हो गए जहां उन्होंने 8 तारीख को श्रीपाल ड्राइवर को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने 10 दिन के उपचार के दौरान गले दोनों हाथों तथा कमर इत्यादि नाजुक अंगों का चार ऑपरेशन किए परंतु ड्राइवर श्रीपाल की हालत दिन पर दिन नाजुक होते देखकर ईशान हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने भी परिजनों को ड्राइवर श्रीपाल को दिल्ली जाने की सलाह दी जिस पर परिजन 18 तारीख को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में एंबुलेंस द्वारा ले जाने के उपरांत भर्ती करा दिया चिकित्सकों की टीम ने श्रीपाल ड्राइवर का उपचार करना प्रारंभ कर दिया परंतु भगवान को तो कुछ और ही मंजूर था श्रीपाल ड्राइवर ने सफदरजंग हॉस्पिटल में रविवार की सुबह 6:00 बजे अंतिम सांस ली श्रीपाल ड्राइवर की मौत की खबर जैसे ही ग्राम एवं परिवारजनों को मिली दहाड़ मार कर रोने लगे I
बताया जाता है ड्राइवर श्रीपाल की मौत की खबर जैसे ही उसकी पत्नी गीता को मिली वह अपने मासूम चारों बालिकाओं को लेकर दहाड़ मार कर रोने लगी 60 वर्षीय नेत्रहीन पिता शिवराज भी पुत्र श्रीपाल ड्राइवर की मौत को सुनकर सुबक-सुबक कर रोने लगे श्रीपाल ड्राइवर की मौत की खबर जैसे जैसे फैलती गई लोगों का हुजूम व उनके रिश्तेदार मातम पूसी के लिए श्रीपाल के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचने शुरू हो गए श्रीपाल अपने पीछे पत्नी गीता चार पुत्री शिवानी 13 वर्ष गौरी 12 वर्ष डोली 10 वर्ष मोहनी 3 वर्ष अनाथ कर गए श्रीपाल अपने पिता शिवराज की दूसरे नंबर की संतान थे उनके पांच भाई दो बहने सभी विवाहित हैं श्रीपाल को गाड़ी चलाने का बहुत शौक था वह बचपन से ही गाड़ी चलाने में अभ्यस्त हो गए थे उन्होंने पिकअप वैन यूपी 24t 5283 ले रखी थी जो उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन थी जिससे वह अपने परिवार की रोजी-रोटी चला रहे थे घटना दिवस 6 फरवरी से 1 दिन पूर्व श्रीपाल ड्राइवर सहसवान से भाड़ा लेकर जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर गए थे जहां से वह 2:00 बजे के लगभग सहसवान को रवाना हो गए इसी बीच थाना कोतवाली सहसवान से उनके मोबाइल पर कॉल पहुंची थाना कोतवाली सहसवान आकर अपने बयान दर्ज कराए बताया जाता है श्रीपाल ड्राइवर कोतवाली सहसवान से पहुंची मोबाइल कॉल पर ही 5:30 बजे के लगभग थाना कोतवाली सहसवान गाड़ी लेकर पहुंच गए और सीधे थाने के बाहर गाड़ी खड़ी करके थाना कोतवाली में प्रवेश कर गए आरोप है थाना कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की तथा रुपयों की मांग की आरोप यह भी है 9 जनवरी को हुई घटना के प्रतिवादी गण भी उस समय थाना कोतवाली में मौजूद थे उनके सामने ही पुलिस कर्मियों द्वारा श्रीपाल की पिटाई हो जाने से क्षुब्ध श्री पाल ड्राइवर ने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों से कहा कि वह गाड़ी से पैसे लाकर देते हैं गाड़ी से पैसे निकालने का बहाना लेकर पहुंचे श्रीपाल ड्राइवर ने गाड़ी से डीजल निकालकर थाना कोतवाली परिसर में अपने ऊपर सड़क पर अपने को आग के हवाले कर दिया पल भर में ही श्रीपाल 70% से अधिक जल कर गंभीर रूप से घायल हो गया I
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर दिगंबर सिंह को 8 फरवरी को निलंबित करते हुए मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक देहात को सौंप दी अपर पुलिस अधीक्षक देहात सिद्धार्थ वर्मा 6 फरवरी को रात में ही थाना कोतवाली परिसर पहुंचे और अधीनस्थों के बयान दर्ज किए Iश्रीपाल ड्राइवर की मौत की खबर जैसे ही प्रशासन को मिली पुलिस प्रशासन ने भी मामले की नजाकत को देखते हुए सहसवान सर्किल क्षेत्र की पुलिस को भी बुलाकर सक्रिय कर दिया तथा क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए I
मृतक श्रीपाल ड्राइवर के भाई कुंवर पाल ने सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली से मोबाइल पर बात करते हुए बताया कि उसके भाई श्रीपाल ड्राइवर ने तड़के सुबह 6:00 बजे अंतिम सांस ली इससे पूर्व 18 फरवरी को ईशान हॉस्पिटल में सुबह 8:00 बजे के लगभग श्रीपाल ने कहा कि उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है मैं उसे घर लेकर चलें परंतु हम लोग श्रीपाल को उपचार वास्ते एंबुलेंस के माध्यम से सफदरजंग हॉस्पिटल ले आए जहां हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने उपचार प्रारंभ कर दिया परंतु भगवान को तो कुछ और मंजूर था गोपाल ने बताया श्रीपाल के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को अपराहन में होने के उपरांत शव को घर लाया जाएगा I
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984