पीएम आवास के नाम प्रधान पर रिश्वत लेने का आरोप झूठा साबित हुआ

मुकीम अहमद अंसारी

 

बदायूं। बिसौली पीएम आवास के नाम से प्रधान पर रिश्वत लेने का आरोप झूठा साबित हुआ। इस्लामनगर विकासखंड के गांव नूरपुर पिनौनी निवासी महिला अतरकली ने परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह से शिकायत की थी कि प्रधान पीएम आवास के नाम पर मोटी रकम की मांग रहा है। पीडी के आदेश पर प्रभारी बीडीओ मुनब्बर खान ने सोमवार को गांव जाकर गहनता से जांच की। बीडीओ ने स्वीकृत आवास वाले 16 लाभार्थियों से जानकारी जुटाई। जांच में शिकायत झूठी पाई गई। बीडीओ श्री खान ने बताया कि जांच रिपोर्ट पीडी को भेज दी गई है।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!