रामशरण वेद आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में हाईस्कूल गृह विज्ञान एवं इंटरमीडिएट भूगोल की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
मुकीम अहमद अंसारी
बदायं। बिसौली रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई बसई में हाईस्कूल गृह विज्ञान एवं इंटरमीडिएट भूगोल की परीक्षा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई । केन्द्र व्यवस्थापक डॉ घनश्याम दास ने बताया कि प्रथम पाली में हाई स्कूल गृह विज्ञान एवं इण्टर लेखाशास्त्र में कुल 109 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । शाम को दूसरी पाली में इण्टर भूगोल में कुल 64 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 62 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 02 अनुपस्थित रहे । डॉ घनश्याम दास ने बताया कि शासन की मंशानुरूप निष्पक्ष एवं नकलविहीन परीक्षा कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व आन्तरिक सचल दल द्वारा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी । केन्द्र पर बाह्य केंद्र व्यवस्थापक आशीष गुप्ता स्टेटिक मजिस्ट्रेट सर्वेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बदायूँ परीक्षा प्रभारी रामाधार शर्मा, परीक्षा सहायक हरदीप सिंह, विश्वेश पाठक,bअनुपम शर्मा, सुधाकर शर्मा, मनोज कुमार, मुकेश शर्मा, अमित पाराशरी उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*