बदायूँ । परीक्षाओं को नकलविहीन, निष्पक्ष, शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। पुलिस-प्रशासन और शिक्षा विभाग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले में नकल रोकने के लिये स्टेटिक सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं। जिला प्रशासन नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न करवाने को प्रयत्नशील है।
सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह ने हाफिज सिद्दीक इस्लामियाँ इंटर कॉलेज तथा कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इण्टर कॉलेज नगला पूर्वी का औचक निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम ने केन्द्र व्यस्थापकों से स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी लाइव फुटेज का निरीक्षण करते हुए केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी निरन्तर चलते रहें। वॉयस रिकॉर्डिंग भी होती रहे। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की डिजीटल डिवाइस लेकर न आने पाए तथा बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूणतयः प्रतिबंध रहे। परीक्षा को पारदर्शी एवं नकलविहीन सम्पन्न कराया जाए।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*