गैंगेस्टर आरोपी सहित तीन अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। शहर कोतवाली क्षेत्र मे पुलिस ने दो अभियुक्त को एक तमंचा तीन जिन्दा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त शैलेंद्र रावत निवासी दशाहराबाग पटेलनगर, जितेन्द्र रावत जो इसी मोहल्ले का रहने वाला है इन लोगो को दशाहरा बाग के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस की जमा तलाशी के दौरान एक अवेध तमंचा तीन कारतूस बरामद किया है पुलिस ने दोनो पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं हैदरगढ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक शातिर चोर नरेन्द्र यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी खरसतिया कोतवाली हैदरगढ़ को सोमवार सुबह 10.30 बजे सुल्तानपुर रोड नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की अभियुक्त नरेन्द्र यादव के ऊपर हैदरगढ थाना सतरीख मे चोरी के अलावा इसके ऊपर गैंगेस्टर एक्ट एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। ये काफी दिनो से फरार चल रहा था आखिरकार नरेन्द्र पुलिस के शिकंजे मे फँस गया।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!