भाजपा के लोगो ने सूफी संतो के देश के माहौल को बिगाड़ा: सुरेश

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

हजरत ख्वाजा मुइनद्दीन हसन चिश्ती के 808 वे उर्स मुबारक के मौके पर बोले सदर विधायक

बाराबंकी। देश के बिगड़े माहौल में इंसानियत के हो रहे कत्लेआम और मानवीय आदर्शो की लूटती गरिमा के विरूद्ध कौमी एकता का संदेश देने के लिए समय समय पर धरती पर महापुरषों एवम् सूफी संतों ने अवतार लिया है,जिन्होंने अपने ज्ञान के वेग से न सिर्फ जाति पाति भेद भाव की संकीर्णता भरी दीवारों को तोड़ा है,बल्कि समूची दुनिया को आपसी भाईचारे का संदेश भी दिया है उक्त कथन शहर स्थित नवीन सब्जी मंडी में आयोजित हजरत ख्वाजा मुइनद्दीन हसन चिश्ती के 808 वे उर्स मुबारक पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा। उन्होंने कहा कि सूफीमत का अधिकतर संबंध भारत से रहा है इसी कारण आज भी लोग ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का नाम बड़ी श्रद्धा से लेते है,उनके संदेश सदैव एकतावादी रहे है। विधायक धर्मराज ने कहा कि दुनिया को नई दिशा देने के लिए ख्वाजा साहब ने बादशाहत को ठोकर मार दी और पूरे भारत में भाईचारे एवम् एकता का संदेश देते रहे।उनके द्वारा आपसी सदभाव का लगाया गया पौध आज विशाल वट वृक्ष का रूप ले चुका है। सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने कहा कि सूफिज्म केवल इस्लाम से ही जुड़ा नहीं है अन्य धर्मो में भी सूफी संत हुए है जिन्होंने अपने अपने तरीके से देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उर्स सामाजिक सदभाव और आपसी भाईचारे का प्रतीक है।ख्वाजा के दरबार में मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। इससे पहले आयोजक ताज बाबा रईन ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक गौरव रावत, गुल्लू चैधरी, हुमायूं नईम खा, रिजवान राईन, शोएब राईन, हाफिज कमलुद्दीन, सरताज राईन, बाबुल मिश्रा, अमित यादव आंनद, हिमांशु वर्मा विक्की,नरेंद्र रावत, जसवंत यादव, वीरेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!