त्रिलोकपुर बाराबंकी। एक तरफ प्रदेश सरकार प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिये करोड़ों रुपये खर्च कर रही है तो वहीं वन विभाग व वन माफिया की मिली भगत से हरे भरे आम के पेड़ों की कटान थमने का नाम नही ले रही। बिना परमिट आधा दर्जन कम उम्र के पेड़ों को मिली भगत से काट डाला गया। थाना जहांगीरबाद के फत्तेसराय गांव में एक आम की बाग को रात में काट कर उसके ठूंठ को पुआल से जला कर सबूत मिटा दिए । बाग में मात्र हरे पत्ते और टहनियां हरियाली उजाड़ने की जुगली कर रहे इस बाबत हल्का के दोनो दरोगा नवरंग सोनकर, सुग्रीव इस घटना से इनकार कर रहे है। ठेकेदार ने बताया कि वन और पुलिस की इजाजत से हम लोगो ने पेड़ो को काटा। इस बाबत रेंजर ततिहार ने बताया कि मौके पर टीम को भेज कर जांच कराई जा रही है तत्काल कार्यवाही की जाएगी। थाना इलाके के भयारा, हेतमपुर, बेरिया, दतौली, अजगना, जहँगीरबाद गांवों में एक पखवारा के अंदर आम, नीम, सीशम जैसे प्रतिबंधित पेड़ो को काटा गया ग्रामीणों की शिकायत पर भी न पुलिस न वन विभाग किसी ने कोई कार्यवाही नही की।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी