एक मंच पर हुआ सैकड़ो रोगियों का इलाज

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

त्रिलोकपुर बाराबंकी। रविवार को ब्लाक का एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 176 मरीजों ने लाभ उठाया वही 56 गोल्डन कार्ड बनवाये गये। त्रिलोकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को दर्जनों रोगियो का  मुफ्त इलाज जांच हुई। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए सलाह दी गयी। इस दौरान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। घर के नजदीक इलाज की इस व्यवस्था से लोग खुश थे। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह की जांच व इलाज पर समय के साथ किराया-भाड़ा भी खर्च होता था, जिससे अब छुटकारा मिल गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच कराने पहुंचे शिव बहादुर का कहना था कि इसके लिए उन्हें पहले खेती का काम छोड़कर अस्पताल जाना पड़ता था किन्तु अब इस व्यवस्था से उनका समय बचेगा और पैसा भी नहीं खर्च करना पड़ेगा। प्रसव पूर्व जांच कराने पहुंचीं 29 वर्षीय किरण का कहना था कि मेले में उनका वजन लेने के साथ ही खून की जांच की गयी और टीका लगाया गया। इसके साथ ही हरी पत्तेदार सब्जियों को खाने और गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार लेने के बारे में बताया गया। डॉ. प्रदीप वर्मा का कहना है कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी और बदलती लाइफ स्टाइल के चलते लोग कम उम्र में ही गैर संचारी रोगों जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर व हृदय संबंधी बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। पहले इनमें से अधिकतर बीमारियां लोगों को 40 से 50 साल की उम्र के बाद अपने चपेट में लेतीं थीं, लेकिन अब इनका खतरा 30 की उम्र पार करने के साथ ही मंडराने लगता है। इस मौके पर चिकित्सक फार्मासिस्ट आंगनवाड़ी आशा के साथ पूरा स्टाफ मौजूद था।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!