किसान जगजीवन प्रसाद मामले मेंमजिस्ट्रेटी जाॅच के आदेश
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश
बाराबंकी अपर जिला मजिस्ट्रेट, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ के पत्र दिनंाक 02.03.2020 के अन्तर्गत मृतक जगजीवन प्रसाद पुत्र पुत्तीलाल उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी मवैया मजरे सादुल्लापुर, तहसील हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी की मृत्यु के सम्बन्ध में जो कि इण्डियन बैंक शाखा सतरही का बकाया मु0-500000-00 ब्याज सहित रु0 1019556-00 केनरा बैंक शाखा जैदपुर का बकाया रु0 1596238-00 ब्याज सहित रु0 2092000-00 व काॅर्पोरेशन बैंक शाखा बाराबंकी का बकाया रु0 1452480-00 ब्याज सहित 1814000-00 कुल धनराशि 4925556-00 ब्याज सहित के सम्बन्ध में किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई। वार्ता में घटना की मजिस्ट्रीयल जाॅच की मांग की गयी। घटना की मजिस्ट्रेट जाॅच किये जाने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी को नामित किया गया है। उक्त घटना के क्रम में जिलाधिकारी बाराबंकी के आदेश 08.03.2020 के द्वारा अपर जिलाधिकारी बाराबंकी को प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जाॅच किये जाने हेतु नामित किया गया है।
जिलाधिकारी बाराबंकी के आदेश के अनुपालन में प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जाॅच अपर जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा की जा रही है। इस प्रकरण के सम्बन्ध मेें जानकारी रखने वाले जिस किसी भी व्यक्ति को अपना साक्ष्य अंकित कराना है तो एक सप्ताह के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में अपर जिलाधिकारी बाराबंकी के कार्यालय में पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 5 बजे के मध्य उपस्थित होकर अपना साक्ष्य अंकित करा सकता है अथवा आवयकतानुसार साक्ष्य दिये जाने हेतु समय प्राप्त कर सकता है।
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश