शासन द्वारा आचार संहिता लगने से पूर्व राजस्व निरीक्षकों किया प्रोन्नत बदायूं। जनपद के छह राजस्व निरीक्षक बने नायब तहसीलदार

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं आयुक्त एवं सचिव राज्यों से परिषद उत्तर प्रदेश अनुभाग 4 लखनऊ के 14 मार्च को राजस्व निरीक्षकों से नायब तहसीलदार के पद पर प्रोन्नति प्रदान करते हुए बदायूं जनपद के अलग-अलग तहसीलों में तैनात 6 राज्यों से निरीक्षकों को नए तहसीलदार पद पर प्रोन्नत किया है जिलाधिकारी के आदेश पर प्रोन्नत नायब तहसीलदारों को अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि वह उन्हें तत्काल कार्य मुक्त करें जिस पर तहसीलदारों ने प्रोन्नत नायब तहसीलदारों को तत्काल कार्य मुक्त कर दिया जिससे वह स्थानांतरित किए गए जनपद में जाकर कार्यभार ग्रहण कर सके l

जानकारी के मुताबिक बदायूं जनपद में सदर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक हरिश्चंद्र सगर ओंकार सिंह दिवाकर सिंह उदयवीर सिंह राजपाल सिंह अरविंद कुमार सिंह को नायब तहसीलदार पद पर प्रोन्नत होते ही संबंधित तहसीलदारों ने कार्य मुक्त कर दिया प्रोन्नत नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सगर को जनपद रामपुर सहसवान तहसील से अरविंद कुमार को जनपद संभल तथा बदायूं सदस्य राज्यपाल सिंह को जनपद आगरा स्थानांतरित किया गया है वहीं शासन ने प्रोन्नत हुए नायब तहसीलदार अच्छन खान को जनपद लखीमपुर खीरी से बदायूं स्थानांतरित किया है l

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं*

Don`t copy text!