पांच बार सांसद रहे पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर राजनीति से लिया संन्यास सियासतदारो में मची खलबली

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। बदायूं लोकसभा पांच बार सांसद दो बार केंद्रीय मंत्री रहे पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी ने इलाहाबाद में जन्मदिन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीति संन्यास लेने की जब घोषणा की तो उनके समर्थक सन्न रह गए उन्होंने कहा आज की राजनीति तथा तीन दशक पूर्व समय की राजनीति में काफी बदलाव है इस बदलाव के चलते वह राजनीति से सन्यास ले रहे हैं परंतु सेकुलर राजनीति के लिए वह हमेशा सेकुलर लोगों के साथ जुड़े रहेंगे तथा सेकुलर राजनीति करते रहेंगे l

श्री शेरवानी इलाहाबाद में जन्मदिवस के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि अब समय राजनीति में बदले की भावना का शुरू हो गया है बदले की भावना के चलते स्वच्छ राजनीति करने वालों को भी लोग उसी ने नजरिया से देखते हैं उन्होंने कहा अब समय युवाओं को राजनीति में आगे आने का है युवा आगे आए और देश प्रदेश की राजनीति में हिस्सेदारी ले l उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है परंतु रमजान इबादत का महीना है इस महीने में इबादत में रहना होता है जैसे ही इबादत का महीना समाप्त होगा वह बदायूं जाएंगे तथा सेकुलर लोगों से बातचीत करेंगे विचार करेंगे उन्होंने कहा कि वह राजनीति से तो संन्यास ले रहे हैं परंतु सक्रिय सेकुलरिज्म राजनीति हमेशा करते रहेंगे l

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं*

Don`t copy text!