(बदायूँ कांड) बवालियों की पहचान करने के लिए तीन टीमें गठित….

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं।बाबा कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड के बाद बवाल करने वालों की अब खैर नहीं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज और मौके पर बनाई गई वीडियो के आधार पर अब बवालियों की पहचान होगी। उनकी पहचान कराने के लिए तीन टीमें बनाई गईं हैं।

19 मार्च की रात दो बच्चों की हत्या के बाद भीड़ में शामिल लोगों ने जमकर उत्पात किया था। चार खोखे जला दिए थे। हत्यारोपी साजिद की दुकान का शटर तोड़कर अंदर से सामान निकालकर सड़क पर रखकर आग लगा दी गई थी।कई पुलिस कर्मियों और पत्रकारों से हाथापाई तक कर दी गई थी। कई लोगों के मोबाइल तोड़ दिए गए थे।एंबुलेंस के सामने हंगामा किया था।और शवों को ले जाने नहीं दिया था।इस दौरान पुलिस ने शांति के साथ माहौल संभाला था। जिन लोगों ने बवाल किया था, उनके खिलाफ बुधवार रात एफआईआर दर्ज कर ली गई।
इसमें अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है। उनकी पहचान कराने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।उनमें एक टीम में इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई रहेंगे। दूसरी टीम में मंडी चौकी इंचार्ज चंद्रपाल सिंह और तीसरी टीम में सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज रामेश्वर रहेंगे।तीनों टीमें मौके पर बनाई गई वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बवालियों की पहचान करेंगी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कराई जा रही है।

Don`t copy text!