घायल मजदूरी की इलाज के दौरान मौत तीन दिन पूर्व मजदूरी करके वापस घर आ रहे मजदूर को बाइक सवार ने मारी थी टक्कर

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

सहसवान। गुजरात से मजदूरी कर गांव वापस लौट रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मर दी। हादसे में घायल युवक को स्वजन इलाज के लिए दिल्ली ले गए। यहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। स्वजन शव वापस गांव लाए और अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालपुर पीयरी निवासी जयनारायण गुजरात में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। 12 अप्रैल को वह रोडवेज बस से गांव वापस आ रहे थे। जब वह गांव जाने के लिए देर रात चोई की पुलिया पर बस से उतरे तभी वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में जयनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर स्वजन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले गए। रविवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!