नगर में अब नहीं रहेगा कोई भूखा तीसरे दिन जनता रसोई में जरूरतमंदों को दी गई सामग्री
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट
एमएलसी कांति सिंह ने शुरू की जनता रसोई
संडीला (हरदोई) वैश्विक महामारी कोरोना में एमएलसी कांति सिंह की ओर से शुरू की गई जनता रसोई में तीसरे दिन भी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई।बुधवार को लखनऊ रोड स्थित प्रेस क्लब पर जनता रसोई की संयोजिका व समाजसेवी डॉ विभा सिंह ने जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। उन्होंने बताया कि इस महामारी में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि आसपास कोई भूखा ना रहे। उन्होंने कहा कि इस रसोई को लॉक डाउन तक चलाया जाएगा। जनता रसोई में प्रतिदिन शाम 5 से 6 बजे के बीच लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जाती है। उन्होंने बताया कि नगर में जो भी जरूरतमंद लोग हैं वह इस रसोई में पहुंचकर खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते हैं। रसोई में प्रतिदिन अलग – अलग खाद्य पदार्थ वितरित किए जा रहे हैं। सोमवार से शुरू हुई इस रसोई में दाल, चावल, दूध, बिस्किट, तेल व मसाले आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई हैं।जनता रसोई में शासनादेश के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण में गोले बनाकर उनमें लोगों को सामग्री वितरित की जा रही है।