संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी 11/04/20/20

फोटो नं-3-मृतक बदलू फाइल फोटो

सिद्धौर बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र में बीती रात संदिग्ध हालातों में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना थाना क्षेत्र के गोडियन पुरवा मजरे गैरिया गांव की है। यहां का निवासी बदलू पुत्र सीताराम अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लाकडाउन होने के बाद वह अपने परिवार के साथ गत दिनों गांव आ गया था।बताया जाता है कि बीती रात उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई।गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर एक निजी चिकित्सालय पहुंचे जहां से रेफर किए जाने के बाद उसे सीएचसी रामसनेहीघाट ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिवारी जनों से आवश्यक जानकारी करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के संबंध में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक असंद्रा का कहना है कि घटना के संबंध में उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!