सुनील तिवारी ने वितरित किया मास्क, किया जागरुक

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर 11/04/2020

सिद्धौर बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुर नगर के पूर्व प्रधान व समाज सेवी सुनील कुमार तिवारी ने अपने साथियों के साथ घर घर जाकर मास्क का वितरण किया और मास्क लगाने के प्रति लोगो को जागरूक किया। कोरोना वायरस महामारी जैसी संक्रामक बीमारी को मास्क लगा कर रोका जा सकता है। इस लिए हर कोई मास्क से लैस होना चाहिए। बाजारो में इसकी कमी होने के कारण हर कोई व्यक्ति इसे खरीद नही पा रहा है। यह बात विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम बहादुर नगर के पूर्व प्रधान व समाज सेवी सुनील कुमार तिवारी ने कही। श्री तिवारी ने आज अपने पैसो से मास्क बनवा कर अपनी पंचयात में लगभग एक हजार के आस पास बंटवाया है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि हर कोई व्यक्ति अगर मास्क लगाना शुरू कर दे तो संक्रामक जैसी बीमारियों से आसानी से लड़ा जा सकता है और कोरोना वायरस महामारी जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर अफजाल हसन, रियाज हसन, वसीउल हसन (रवी मियां), शिफाउल हसन, फखरुल हसन, पप्पू व मोनू आदि ने मोतिकपुर, सरवनपुर, बहादुर नगर, पूरे रंजीत पूरे मेहदी व नेवाज नगर आदि गांवों का भृमण कर जरूरतमन्दों को मास्क का वितरण किया गया।

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर 11/04/2020

Don`t copy text!