जिला पुरूष चिकित्सालय ने हासिल किया कीर्तिमान,नेशलन क्वालिटी सर्टिफिकेशन में प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी, 08 अक्टूबर। प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुरूष चिकित्सालय, बाराबंकी ने नेशलन क्वालिटी सर्टिफिकेशन (NQAS) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 97.19% अंक के साथ प्रदेश में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है।
Related Posts
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरूष चिकित्सालय, डॉ. बृजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जिला पुरूष चिकित्सालय वर्ष 2022 में भी यह कीर्तिमान हासिल कर चुका है। यह उपलब्धि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न चिकित्सा स्वास्थ्य योजनाओं एवं मरीजों को गुणवत्तापरक सेवायें प्रदान किये जाने एवं NQAS में दिये गये मानकों (Emergency, OPD, IPD, Ped Ward, NRC, OT, Blood Bank, Lab, Radiology, Pharmacy, Auxillary Services, Admin) के शत प्रतिशत कियान्वयन हेतु उत्कृष्ठ सेवाओं के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय, बाराबंकी को प्राप्त हुआ है। इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्होंने जिला पुरूष चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई दी। जिनके सहयोग से यह कीर्तिमान हासिल हुआ है।शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी