बदायूं। यूं तो कहते हैं साथ में शराबी पक्के दोस्त बन जाते हैं लेकिन बदायूं में एक साथ दो दोस्तों ने शराब पी और एक ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी, मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि शाम को गांव के ही एक युवक के साथ मृतक युवक ने शराब पी थी और दोनों पास में लेट गए थे वहीं सुबह देखा तो युवक के गले को जैकेट से गला भींच कर हत्या किया शव चारपाई पर मिला, हत्या की सूचना पर एसएसपी ने
मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम को भेजा है
परिजनों के बताए अनुसार साथी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रम कार्यवाही की जा रही है, वीओ- बदायूं जिले के हज़रतपुर थाना क्षेत्र के गांव बक्सेना में युवक सहदेव का शव चारपाई पर मिलने से हड़कंप मच गया वहीं परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया बीती रात गांव का साथी युवक सुशील उर्फ स्वामी ने साथ में शराब पी और पास में ही चारपाई पर लेट गया था वहीं सुबह परिजनों ने देखा मृतक युवक सहदेव का शव चारपाई पर पडा है शव के गले में जैकेट कसी हुई थी और मुंह में भी कपडा ठूंसा हुआ था, परिजनों ने साथी सुशील पर हत्या करने का आरोप लगाया है,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा तथा परिजनों से तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है
एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने बताया परिजनों के बताए अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है आरोपी को तलाश किया जा रहा है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं