अंजुमन तामीर-ए-अदब रुदौली के ज़ेरे एहतमाम बेहद कामयाब मुशायरे का आयोजन
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
रुदौली। अंजुमन तामीर-ए-अदब रुदौली के तत्वावधान में शकील रुदौलवी के आवास पर एक शानदार मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे की सदारत उस्ताद शायर मुजीब सिद्दीकी करनैल गंजवी ने की। जबकि संचालन शकील रुदौलवी ने अदा किया।
मुशायरे में चेयरमैन जब्बार अली और डॉक्टर रेहान अलवी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सम्मानित अतिथि आज़म गोंडवी थे, जबकि कारी अकील ज़िया और मिस्टर अमेठवी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुशायरा के अध्यक्ष मुजीब सिद्दीकी ने रुदौली के साहित्यिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रुदौली प्राचीन काल से ज्ञान और साहित्य का उद्गम स्थल रहा है। यहां शायरों और लेखकों ने उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता।
यह मुशायरे मिसरा तरह
“ख़ूने जिगर से अपने नहाना पड़ा मुझे ” पर शायरों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाम पेश किए।
मुशायरा काफ़ी देर रात तक सफलतापूर्वक चलता रहा।
मुशायरे में पढ़े गए और पसंदीदा अश्आर आपकी ख़िदमत में पेश हैं।
मुजीब करनैल गंजवी- दुनिया में आके रोने से होता है जो शुरू।
वो नग़म-ए- हयात भी गाना पड़ा मुझे।।
अज़्म गोंडवी-बज़म -ए अदब सजा के जो शहरे मजाज़ में।जब आपने बुलाया तो आना पड़ा मुझे।।
डॉक्टर रेहान अलवी – ग़म को कुछ इस तरह से छिपाना पड़ा मुझे।
आंसू हैं ये ख़ुशी के बताना पड़ा मुझे।।
मिस्टर अमेठवी-लिखने को जूं चला था फरिश्ता मेरा गुनाह। एक नेकी करके ख़ुद को बचाना पड़ा मुझे।।
शकील रुदौलवी -होने लगा जो सर्द मेरी क़ौम का लहू।तब कर्बला का ज़िक्र सुनाना पड़ा मुझे।।
मुजीब रुदौलवी-इक दर को छोड़ने की सज़ा मुझको ये मिली। हर दर पे अपने सर को झुकाना पड़ा मुझे।।
इनके अलावा शहीब कसर, अज़ीम रुदौलवी,अलीम कशिश, आमिर मतीन, ज़फ़र इक़बाल, डॉक्टर अशोक कौशल, मोहम्मद इमरान नदवी और जौन ख़ादिम आदि ने भी अपने कलाम पेश किए।
मुशायरा देर रात तक बड़ी कामयाबी के साथ चलता रहा। मुशायरे में ख़ासकर से सरफ़राज़ नसरुल्ला, डॉक्टर फ़हीम ख़ान,सग़ीर ख़ान,सबीउल हसन, यूसुफ़ असग़र, जमाल कुरैशी,नसीम प्रिंस,इश्तियाक़ अहमद ख़ान, मास्टर निसार, मास्टर सादिक़,हाजी मशकूर, मोहम्मद यूनुस, हाफ़िज़ जलीस, मसीहुद्दीन और मोहम्मद मुबीन उस्मानी वग़ैरह मौजूद रहे।
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी