श्री प्राचीन रामलीला मैदान में चल रही श्रीमदभागवत कथा में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। श्री प्राचीन रामलीला मैदान में चल रही श्रीमदभागवत कथा में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। जय कन्हैया लाल के उद्घोष से पूरा पांडाल वृंदावन बन गया और भक्तगण ब्रजवासी। भजनों पर भक्तगण जमकर उछले। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ने सभी को प्रेम रस में सराबोर कर दिया। वृंदावन से आए भक्तगण भी जमकर थिरके।
श्री राधारानी प्रेम सेवा समिति द्वारा कराई जा रही श्रीमदभागवत कथा में वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश जी महाराज ने कहा कि तजो रे मन हरि बिमुखन को संग।
मन को यदि शुद्ध रखना है तो नास्तिकों का संग छोड़ दो। पांच कर्मेन्द्रियां और पांच ज्ञानेन्द्रियां तो शुद्ध हैँ, बस मन इन्हे भटका रहा है। मन को नियंत्रित करने के लिए अष्टांग योग जरूरी है। यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारप्णा, समाधि। यह योग हमें जीना सिखाता है। जीवन जीने के लिए नियम जरूरी है।
इसके बाद महाराज जी ने भक्त ध्रुव जी और पहलाद जी की कथा का श्रवण कराया। प्रहलाद जी ने अपने पिता को नवधा भक्ति का ज्ञान दिया। उन्होंने बताया कि सुनना, कीर्तन, स्मरण, पाद सेवन, अर्चना, वंदन, दासत्व और अंत में प्रभु से सखा भाव रखना। इस भक्ति रथ पर पीठाधीश्वर बलदेव धाम गुधनी ललितेश्वरा नंद जी महाराज, तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, समिति के सदस्य मनोज यादव, मुकेश शंखधार, अमित अग्रवाल, भावना अग्रवाल, एड. सुरेंद्रनाथ अग्रवाल, सतीश माथुर, डा. अजीत सिंह, पवन गुप्ता, प्रदीप वार्ष्णेय, महेंद्र प्रताप सिंह, बालकृष्ण गुप्ता, आलोक गर्ग, गुड्डू पाराशरी, कीर्ति शाक्य, पूरन प्रकाश टिंकू, डा. सुमित पाल, विशाल यादव, राजीव सिंह, कुंवरपाल आर्य, दीपक गुप्ता, डा. प्रमोद यादव, प्रवीन अग्रवाल, पारूल अग्रवाल, अनमोल गर्ग, मनीषा गर्ग, डा. प्रशांत सक्सेना, रविकांत पाराशरी, एड. आनंद प्रकाश गुप्ता, सभासद कृष्णा गुप्ता, मिथिलेश अग्रवाल, देवकी नंदन वार्ष्णेय, एड. नरेश चन्द्र पाराशरी, वीरेंद्र यादव, कृष्णकांत अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, अंशु गुप्ता, दीपक गुप्ता, दुर्गेश वार्ष्णेय, सरिता वार्ष्णेय, शोभित अग्रवाल, रुपाली अग्रवाल, वीपनेश मिश्रा, सुनीति मिश्रा, सुधाकर सक्सेना, नेमचंद, देवांश सक्सेना, आकाश मिश्रा, लखन शर्मा आदि भक्तगण मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं